Centered Image

About Us

Registration Certificate MSME Certificate 12AA Child Development Regional Centre Renewal Certificate PAN FSSAI MCA

 WELCOME TO OUR NGO
A beacon of hope and change dedicated to making a positive impact on the world. Committed to fostering sustainable development, we tirelessly work towards alleviating poverty, promoting education, and empowering communities. With a passionate team and a collaborative approach, we
strive to create lasting solutions that address the root causes of social issues. Our organization believes in the transformative power of collective
action and aims to inspire 

बाल एवं महिला विकास एवं शोषण निवारण कल्याण समिति उत्तर प्रदेश 

ये संस्था मुख्य रूप से महिलाओ को न्याय दिलाने के लिए 2015 से लगातार कार्य कर रहे है जैसे  महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को रोकना, घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलवाना 
ससुराल में महिलाओं को दहेज़ के लिए परेशान करना जैसी अपराधों को ये संस्था रोकती है और महिलाओ को न्याय दिलाती है

1-यही नहीं महिलाओं के लिए कई कानून बने हैं 
जैसे घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, 2005; दहेज निषेध अधिनियम, 1961; महिलाओं का अभद्र चित्रण (निषेध) अधिनियम, 1986; कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013 और बाल विवाह निषेध अधिनियम,2006 इन सब की जानकारी और इन सब का प्रशिक्षण संस्था द्वारा महिलाओं को दिया जाता है यानी इस संस्था का मुख्य उद्देश्य ससुराल से निकली गई महिलाओं को परामर्श व शासन प्रशासन की मदद से ससुराल भेजना और उनका समाधान कराना है साथ ही महिलाओं को सुरक्षा,शिक्षा, रोजगार, सरकारी योजना और सम्मान दिलाना है जिससे वह अपने हालात स्वयं सुधर सके
अपने पैरों पर खड़ी हो सके 
स्वयंलंबी बन सके
और अपने अधिकारो को जान सके 

 

18 जून 2015 में अपनी स्थापना के बाद से बालिका शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण और समग्र स्वास्थ्य देखभाल को बढ़ावा दे रहा है। यह देखना प्रेरणादायक है कि परोपकारी और सेवाभावी लोगों की मदद से किए गए इन प्रयासों ने स्थायी परिणाम दिए हैं। शिक्षा, प्रशिक्षण और स्व-प्रबंधन के माध्यम से महिलाओं और बच्चों के जीवन में सुधार करना संस्था का सिद्धांत है।

 

महिलाओं के लिए कई तरह के कार्य किए जाते हैं, जैसे कि महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाना, उन्हें शिक्षा देना, उनको रोजगार के लिए प्रशिक्षण देना
उनके अधिकारों का संरक्षण कराना. 
महिलाओं के लिए योजनाएं चलाना
महिलाओं के विधिक अधिकारों के बारे में जागरूकता पैदा करना
महिलाओं के लिए रोज़गार और नेतृत्व के अवसर बढ़ाना

महिलाओं के लिए सशक्तिकरण के लिए संगठन बनाना
महिलाओं के लिए किए जाने वाले कुछ प्रमुख कार्यक्रम ये रहे: 
 महिलाओं के लिए सशक्त न्याय योजना
महिलाओं के लिए किए जाने वाले इन कार्यों से महिलाओं को आत्मविश्वास मिलता है और वे अपने जीवन के फ़ैसले स्वयं ले सकती हैं.

वीडियोnonprofit-video

 

About Us


Registration Certificate MSME Certificate 12AA Child Development Regional Centre Renewal Certificate PAN FSSAI MCA  WELCOME TO OUR NGO A beacon of hope and change dedicated to making a positive impact...
Read More